पौराणिक श्रीराम वन गमन मार्ग स्थल बाबा श्री बालुकेश्वरनाथ भरतधाम देवघाट

23

पौराणिक श्री राम वन गमन मार्ग स्थल बाबा श्री बालुकेश्वरनाथ भरतधाम देवघाट प्रतापगढ़ मुख्यालय से पश्चिम 10 किलोमीटर दूरी लखनऊ ‌़ वाराणसी राज्य मार्ग मोहनगंज तिराहा से पहले उत्तर तरफ सईनदी के तट पर स्थित है मान्यता है कि कई हजार वर्ष पूर्व श्री भगवान दत्तात्रेय जी का आश्रम था त्रेता युग में भगवान श्री रामजी वन जाते समय यहां रूककर भगवान दत्तात्रेय जी का दर्शन-पूजन के उपरांत श्रृंगवेरपुर प्रस्थान किये थे एवं श्री भरत जी द्वारा त्रेतायुग में भगवान दत्तात्रेय जी आश्रम में रुककर विश्राम किया एवं प्रता:काल सईनदी में स्नान के उपरांत सईनदी से बालु का शिवलिंग स्थापित कर दर्शन पूजन अभिषेक के उपरांत श्रृंगवेरपुर प्रस्थान किये थे एवं भरतजी द्वारा त्रेतायुग में स्थापित शिवलिंग होने के कारण ही इनका नाम बाबा बालुकेश्वरनाथ भरतधाम देवघाट के नाम से जाना जाता है एवं श्री राम वन गमन मार्ग स्थल के रूप में भी जाना जाता है बाबा श्री बालुकेश्वरनाथ भरतधाम चैरिटेबल ट्रस्ट देवघाट के अध्यक्ष बाबा श्री बृजेश गिरी जी महाराज पुजारी गौरेलाल गीरी पुजारी शिव आसरे गीरी आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click