प्रयागराज स्टेशन पर संपर्क रहित टिकट जाँच प्रणाली लागू

7

राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर रेल यात्रियों को स्टेशन और ट्रेन में प्रवेश करने के लिए बोर्डिंग पास जारी किया जा रहा है।

12 मई से 30 एसी स्पेशल ट्रेनें और 1 जून से शुरु की गईं 200 स्पेशल ट्रेनों में से 26 एसी स्पेशल और प्रयागराज-नई दिल्ली तथा कानपुर- नई दिल्ली की दो प्रारम्भिक स्पेशल सहित 100 अन्य स्पेशल ट्रेनों का उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

1 जून से प्रयागराज जंक्शन पर टिकट स्कैनिंग के लिए स्वचालित क्यूआर कोड आधारित एक प्रणाली पहले से ही लागू की जा चुकी है।

एक अनूठे और अपनी तरह के नए प्रयोग के तहत, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने प्रयागराज जंक्शन पर संपर्क रहित टिकट जाँच तथा एयरपोर्ट की तर्ज पर बोर्डिंग पास जारी करने की व्यवस्था लागू की है । इस महत्वपूर्ण नवाचार के तहत प्रयागराज स्टेशन के एंट्री गेट पर , टिकट चेकिंग स्टाफ और यात्री के बीच कांच के पृथक्करण के साथ चार क्यूबिकल लगाए गए हैं है। टिकट चेकिंग स्टाफ और यात्री के बीच बिना फिज़िकल संपर्क के सूचना के आदान प्रदान के लिए दोनों तरफ टीएफ़टी मानिटर लगाए गए हैं । क्यूआर कोड से टिकट चेक करने की व्यवस्था के अतिरिक्त यात्री की ओर वेब कैमरा स्थापित किया गया है जो टिकट परीक्षक के पास उपलब्ध कंप्यूटर से जुड़ा है। इस वेब कैमरे से टिकट और पहचान पत्र की बिना फिज़िकल संपर्क के जांच हो होती है। संचार के लिए ग्लास पार्टिशन के दोनों तरफ माइक्रोफोन और स्पीकर लगाए गए हैं।

यात्री की पहचान और टिकट की पुष्टि के बाद नाम, पीएनआर नंबर, कोच और बर्थ नंबर के विवरण के साथ बोर्डिंग पास यात्री की तरफ प्रदान किए गए प्रिंटर से जारी किया जा रहा है। यह प्रणाली पूरी तरह से संपर्क रहित टिकट जाँच प्रक्रिया को पूरा करना सुनिश्चित करती है और प्रिन्ट किया गया बोर्डिंग पास स्टेशन तथा ट्रेन में प्रवेश के लिए प्रधिकार पत्र का भी कार्य करता है यद्यपि टिकट और पहचान पत्र यात्री के पास उपलब्ध होने चाहिए । ऑन बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ के पास उपलब्ध टैबलेट में इस प्रणाली से बोर्ड किए यात्रियों की जानकारी सॉफ्टवेयर के माध्यम से पहले से ही दर्ज रहती है । इस प्रणाली से किसी ट्रेन में खाली सीटों की पहचान भी सुगमता से हो जाती है। खाली सीटों की जानकारी अगले स्टेशन पर देकर यात्रियों को बर्थ की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित होती है।

स्टेशन में प्रवेश के लिए इसे यात्रियों के लिए एकल जांच केंद्र बनाने के लिए थर्मल स्कैनिंग प्रक्रिया को भी इस प्रणाली में एकीकृत किया जा रहा है।

महाप्रबंधक उत्तर मध्य और उत्तर रेलवे राजीव चौधरी ने इसके सफल कार्यान्वयन के लिए प्रयागराज मण्डल की टीम को बधाई दी है। मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ, सीनियर डीसीएम अंशु पांडे और विभागीय टीम, उत्तर मध्य रेलवे के अन्य स्टेशनों पर इसके प्रसार के लिए प्रणाली को और अधिक परिष्कृत करने पर काम कर रही है।

Click