पढ़कर आगे बढ़ रही बेटियां : सीडीओ

45

रायबरेली। राही ब्लाक के बेला-भेला मैदान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हुई, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता को मुख्य विकास अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बालिकाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है,अभिभावकों को बालक और बालिका में कोई अंतर नहीं समझना चाहिए, सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बेटियों को सुशिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया, खण्ड शिक्षा अधिकारी राही रमेश चंद्र चौधरी द्वारा सभी अतिथियों को माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया तथा आए हुए अतिथियों व शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया।

बड़ी संख्या में अधिकारी व लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी पूजा शुक्ला, पुष्पा कश्यप, राजेश शुक्ला,रमेश सोनकर, अवधेश यादव, अजय प्रताप सिंह,सुशील तिवारी, आशीष साहू,अलका तिवारी,मंजू लता,राजेश मौर्या, राजेश कुमार यादव, विजय सिंह,अनुपमा,गंगा चरण भारती, दिलीप गुप्ता, आदि ने संबोधित किया। शिक्षक स्वदेश रमण त्रिपाठी, बृजभान सिंह, अनुराग राठौर, रेनू शुक्ला, गीता त्रिपाठी, राकेश दिवाकर, राम आसरे, मनोज गौतम, सुरेंद्र यादव, गौरव यादव, अभिषेक यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Click