फर्जी मुकदमे को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन चिकित्सा अधीक्षक की शिकायत

7

रिपोर्टर महेन्द्र कुमार गौतम 8542832748
जालौन यूपी

माधौगढ़ आज तहसील पर पत्रकारों ने मिलकर आज माधौगढ़ में तैनात उप जिला अधिकारी सालिकराम को ज्ञापन सौंपा बताया कि डॉक्टरों के द्वारा फर्जी मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है जिसमें राकेश कुमार, प्रदीप बाथम, सौरभ सिंह के ऊपर फर्जी मुकदमे को पंजीकृत किया गया है जिसको लेकर पत्रकार एकता संघ ने माधौगढ़ तहसील पहुंचकर माननीय राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी सालिकराम को ज्ञापन सौंपा और अपनी बात रखी जिसमें मौजूद विजय द्विवेदी के द्वारा पत्रकारिता पर झूठे मुकदमे लिखवाए गए जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अगर पत्रकारिता स्वतंत्र नहीं है तो हम सब पत्रकार मिलकर अपनी कलम को चलाना छोड़ देंगे अगर बिना जांच किए डॉक्टर के फर्जी एप्लीकेशन पर रामपुरा में तैनात थाना इंचार्ज संजय कुमारमिश्रा ने मुकदमा दर्ज किया है तो यह सरासर पत्रकारिता के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसको लेकर हम सब मिलकर आज माननीय राज्यपाल जी के लिए आप को ज्ञापन सौंप रहे हैं और अगर पत्रकारों को न्याय नहीं मिलता तो हम धरना भी करने में नही चूकेंगे इसी के चलते वरिष्ठ पत्रकार अमित पुरबार पिंकी ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा रूप है जिसे नारद मुनि की तरह माना जाता है और वह सच्चाई को जनता के सामने लेकर आता है जीरो ग्राउंड पर वह अपनी रिपोर्ट तैयार करता है जिसे एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक ले जाता है और हकीकत दिखाने का काम करता है अगर उन्हीं के ऊपर फर्जी मुकदमा या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचा जाता है तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा की खामियां देखी जाए तो पूरी तरीके से ध्वस्त दिखाई देता है और हकीकत को दिखाने पर पत्रकारिता के ऊपर उंगली उठाई जाती है और मुकदमा पंजीकृत करवाया जाता है जिस पर रामपुरा में तैनात थाना इंचार्ज संजय कुमार मिश्रा ने बिना जांच किए मुकदमा पंजीकृत किया है जो सरासर झूठा साबित हो सकता है वहीं पर मौजूद प्रिंस द्विवेदी ने कहा कि अगर पत्रकारिता के ऊपर हर समय किसी के द्वारा ऊगली उठाई जाएगी तो पत्रकारिता करने के क्या फायदे हैं हम हकीकत को हकीकत नहीं दिखा सकते तो हम सभी अपनी कलम को रख देंगे और रोड पर खड़े होकर धरना प्रदर्शन कर देंगे क्योंकि हम वह भीड़ नहीं हैं जिसे सरकार समझती है या कोई भी सरकारी कर्मचारी हम वह भीड़ हैं एक हो जाएंगे तो पानी की धारा को भी पलट सकते हैं वही पर मौजूद अखिलेश सविता ने कहा कि अगर फ़र्जी मुजद्दमें लिखाएं जाते रहेंगे तो पत्रकार ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा। वह अपनी कलम के माध्यम से संघर्ष करेगा। प्रदीप गौरव ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा। गजेंद्र चौहान ने कहा अस्पताल की खामियों पर प्रशासन चुप है लेकिन वहां की खामियां उजागर करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज होना निंदनीय है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ,वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार ,प्रिंस द्विवेदी ,अखिलेश सविता ,गजेंद्र सिंह चौहान, कुलदीप जाटव, प्रदीप ,गौरव ,वीर प्रताप सिंह ,कुलदीप सिंह भदोरिया, निखिल तिवारी, अनिल शिवराज सिंह चौहान, रामबाबू रजक, सुखदेव सिंह ,रामकुमार ,महेन्द्र गौतम,वीर प्रताप सिंह ,अवधेश कुमार ,अखिलेश सविता, राहुल द्विवेदी ,विनोद कुमार ,अजीत उपाध्याय, मानसिंह, अंजनी कुमार सोनी ,दीपक सिंह, पवन याज्ञिक ,ब्रहम प्रकाश याज्ञिक, मनोज कुमार शिवहरे, पवन कुमार सिरोठिया, राकेश कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे

बाइट अमित पुरवार पत्रकार
बाइट विजय द्विवेदी

Click