न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी
लालगंज, रायबरेली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज रायबरेली मे प्रथम आवधिक परीक्षा के तत्वावधान में अभिभावक – शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अभिभावक एवं प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती पूजन से आरम्भ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जूनियर के विद्यार्थियों द्वारा सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं गणित व कम्प्यूटर आदि विषयों की प्रोजेक्ट व मॉडल्स का प्रदर्शन व प्रजेंटेशन खुद बच्चों के द्वारा तैयार किया गया।
जिसको देखकर अभिभावक बहुत प्रसन्न हुए साथ ही बच्चों व विद्यालय की खूब सराहना की जो विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय रहा। आज के दिन अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति देखने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमे ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति से संतुष्ट दिखे।
वही कुछ अभिभवकों ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था व सैक्षिणिक सुविधाओं (पुस्तकालय, लैब्स,लिफ्ट,साफ -सफाई)को देखा और सराहना की, और अपना सुझाव भी दिया जिसका विद्यालय परिवार स्वागत करता है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में संस्थान के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा की शक्ति सर्वश्रेष्ठ है।
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि यदि आप अपने बच्चों को उज्वल भविष्य देना चाहते हैं तो शिक्षित, स्वावलंबी, ईमानदार और परिश्रमी बनाए। और सभी को प्रथम इकाई परीक्षा से संबंधित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
- संदीप कुमार फिजा