बिना फिटनेस, बिना टैक्स के दौड़ रही थी स्लीपर बस एआरटीओ ने किया सीज

210

रायबरेलीरायबरेली में वाहनों की जांच को लेकर परिवहन विभाग लगातार सख्त रवैय्या अपनाये हुए है। इसी कड़ी में एआरटीओ प्रवर्तन ने प्रतापगढ़ से दिल्ली चलने वाली एसी स्लीपर बस को सीज किया है। यह बस बिना फिटनेस और टैक्स जमा किये हुए हर रोज़ सैकड़ों सवारियां ढो रही थी। शासन की सख्ती व सुबह स्लीपर बस के पलटने के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग जो 24 घंटे प्रवर्तन के क्रम में देर रात मिल एरिया थाना इलाके में बस के कागजात चेक किये गए। जांच में सामने आया कि एसी बस का न तो फिटनेस है और न ही टैक्स जमा किया गया।

सीओ सदर और एआरटीओ ने बस को कब्ज़े में लेकर सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया है। उधर सवारियों को हुई इस कार्यवाही से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वही इस कार्रवाई से अन्य प्राइवेट व स्लीपर बस मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click