बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास अंडर ग्राउंड मेन लाइन की केबल ब्लास्ट होने से ठप रही बिजली

5

हमीरपुर। राठ पावर हाउस से मुस्करा बिजली पावर हाउस आयी में लाइन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास अंडर ग्राउंड मेंन लाइन की केवल ब्लास्ट हो जाने के कारण दो पावर हाउसों के तीन दर्जन से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई बीती शनिवार की सुबह चार बजे से ठप हो गयी थी जो बीस घण्टे बीत जाने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

इस बिजली खराबी के कारण कई सरकारी संस्थानों के कार्य भी प्रभावित हुए और पेयजल योजनाएं बुरी तरह प्रभावित रही जिसके चलते लोग सुबह से शाम तक से बून्द बून्द पानी को तरसते रहे।

बीते शनिवार की सुबह लगभग चार बजे राठ बिजली पावर हाउस से मुस्करा बिजली पावर हाउस आयी मेन लाइन बिहूंनी और धनौरी के बीच से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से इस जगह पर मैन लाइन में लगभग तीन सौ मीटर केवल जमीन में अंडर ग्राउंड डाली गई थी जो शनिवार को अंदर अंदर ही ब्लास्ट हो गयी थी जिसे जेसीबी मशीन से खोदवा कर व एक दर्जन से अधिक कमर्चारी लगा कर कई घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद सही किया गया है।

इस लाइन के ब्लास्ट होने से मुस्करा बिजली पावर हाउस व महोबा जनपद के खरेला पावर हाउस के एक लाख के ऊपर रहने बाली आबादी प्रभावित हुई थी एवम लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवो की बिजली सुबह चार बजे से ठप हो गयी है। जो रविवार की रात साढ़े बारह बजे के बाद बीस घण्टे बीते जाने बाद भी आपूर्ति बहाल हो सकी।

बिजली खराबी के चलते सरकारी कार्य व पेयजल योजनाएं पूरी तरह प्रभावित रही वही लोग सुबह से शाम तक लोग बून्द बून्द पानी को तरसते रहे।तथा भीषण गर्मी के चलते लोगो ने रात साढ़े बारह बजे तक टहल व किस्सा कहानियां सुनते हुए रात काटी।

इस मामले में मुस्करा बिजली पावर हाउस के अवर अभियंता वैष्णव कुमार सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास मैन लाइन की केबल ब्लास्ट हो गयी थी जिसे सुबह से जेसीवी मशीन से खुदवा कर व एक दर्जन कमर्चारी लगा कर सही कराया गया जो रात बारह बजे के बाद आपूर्ति बहाल करा दी गयी थी।इस मौके पर एसडीओ चंदन यादव,जेई अजय कुमार सहित कई कमर्चारी मौजूद रहे।

  • एमडी प्रजापति
Click