बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर सुगबुगाहट

7

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में गूंजी पृथक बुंदेलखंड का मांग

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा ) । बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है . राज्य के निर्माण हेतु आंदोलन से जुड़े हुए लोग पुनः नए राज्य निर्माण की हुंकार भरने लगे हैं ।

पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने नगर के एक गेस्ट हाउस में जैतपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों को एक मंच पर एकत्र कर बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन को हवा दे दी है .

वैसे तो बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए पिछले 30 वर्षों से कई बार सक्रिय और कई बार छुटपुट आंदोलन होते रहे हैं, लेकिन चुनाव आते ही बुंदेलखंड राज्य की मांग तेज होने लगती है। इस बार बुंदेली अपने हक के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

महोबा – हमीरपुर से चार बार सांसद रह चुके गंगाचरण राजपूत ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन की शुरुआत कर दी है . उन्होंने जैतपुर ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों विभिन्न राजनैतिक नेताओं और समाजसेवियों को सम्मान समारोह के नाम पर एक मंच पर एकत्र किया और उन्हें शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 22 जिलों को मिलाकर एक बुंदेलखंड राज्य बनाया जाए . जिसकी राजधानी खजुराहो और महोबा के बीच बनाई जाए। आजादी के बाद से जितने भी राज्य बने हैं वह सभी भाषाई आधार पर बने हैं और बुंदेलखंड वासियों के लिए भी अलग से राज्य बनना चाहिए ताकि विकास के नए दरवाजे खुल सकें और युवाओं को रोजगार मिल सके। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जेपी अनुरागी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ दिग्विजय दुबे, उमाशंकर मिश्रा मुढ़ारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेश चौबे, हरिहर मिश्रा, अमित द्विवेदी, संदीप पांडे, बृजेंद्र कुशवाहा, संदीप राजपूत, सहित 45 ग्राम पंचायतों के प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

Click