सरीला, हमीरपुर। एसडीएम खालिद अंजूम के नेत्रत्व में सोमवार को चिकासी एवं भेडी खरका बेतवा नदी मौरंग खदानों में ताबड़तोड़ छापामारी की गई जिसमें चिकासी में बनी दो अवैध अडडीयों को मौके पर ही तुड़वाया गया है तथा भेडी खरका की तीन खदानों में अवैध खनन होना पाया गया है जिसमें जिलाधिकारी को कार्यवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
एसडी एम खालिद अंजूम ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर चिकासी बेतवा नदी की 24/9 खंड संख्या में नायब तहसीलदार व खान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया है।
जिसमें दो अद्डी अवैध बनी पाई गई जिन्हें मौके पर ही तुड़वा दिया गया है इसके बाद भेडी खरका बेतवा नदी की खंड संख्या 23/14,23/13 व 23/7 में छापा मारा गया जहां खंड 23/14 में 4516 घन मीटर अवैध मौरंग का खनन होना पाया गया है,इसी तरह खंड संख्या 23/13 में 2010घन मीटर तथा खंड संख्या 24/7 में 3614.70 घन मीटर का अवैध खनन होना पाया गया है इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
एसडीएम खालिद अंजूम का कहना है कि अवैध खनन किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा।
- एमडी प्रजापति