बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर हुई चर्चा

35

प्रतापगढ़। सरकार की प्रमुख कार्य घर का पानी घर में खेत का पानी खेत में , क्षेत्र पंचायत मान्धाता की बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर हुई चर्चा। क्षेत्र पंचायत मान्धाता की पिछली बैठक 15 फरवरी को हुई थी।

88 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 82 ग्राम प्रधानों के सदस्यों की कैबिनेट बैठक क्षेत्र पंचायत प्रमुख मान्धाता इसरार अहमद की अध्यक्षता में संपन्न। मुख्य अतिथि बिधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल ने कहा कि प्रमुख इसरार अहमद प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बिकास का दिखाया आईना।

अब दिखाई पड़ रहा है गांव में बिकास मेरे द्वारा भी निरंतर प्रयास जारी हैं अपने विधानसभा में सांसों से पैसा लाकर विकास का स्वरूप दूंगा।

क्षेत्र पंचायत मांधाता की बैठक क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान महिला सदस्य अधिकारी कर्मचारी के अलावा खंड विकास अधिकारी राजेंद्र पांडे सहायक बिकास अधिकारी समसाद ने क्षेत्र पंचायत मान्धाता द्वारा कराये गए कार्य को अवगत कराया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन साकिर अली सोनू यादव प्रतिनिधि दीपू सिंह सप्तनीक इमाम प्रधान राज बृजेश राज गुरू राकेश सिंह, क्षेत्र पंचायत मान्धाता की बैठक सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों को लिखित रूप में बैठक का एजेंडा भेजा गया था। किसी भी विभाग का अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए।

सदन में सबके बिरूद्ध नाराजगी जताई गई बैठक की सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाली मान्धाता की फोर्स मौजूद रहे।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click