बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित किया जा रहे 11 दिवसीय रामलीला मंचन के तीसरे दिन शुक्रवार की रात स्थानीय कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर की लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी रमेश चंद्र पांडेय एडवोकेट द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन चरित्र अनुकरणीय है। उन्होंने समाज एवं लोगों को सामाजिक समरसता की सीख दिया है। भगवान राम और रामायण के आदर्श पात्रों के जीवन से सीख लेकर उन्हें सामाजिक जीवन में आत्मसात किए जाने की जरूरत है।
रामलीला समिति द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। रामलीला मंचन के दौरान परशुराम लक्ष्मण और रावण बाणासुर संवाद काफी रोचक रहा जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। रामलीला मंचन में सम्राट कसौधन ने राजा जनक, सरोज कुमार ने राम, अनिल शर्मा ने लक्ष्मण, चिरौजी लाल ने रावण तथा राकेश वर्मा ने परशुराम का पात्र अभिनय किया। मंचन के दौरान रामलीला समिति के संरक्षक संतोष पांडेय, प्रबंधक राकेश वर्मा, अध्यक्ष विजय वर्मा, धनपाल पटेल, कथा व्यास पंडित पारस पांडेय, विकास पाठक, बुद्धू पांडेय, रामेंद्र प्रताप सिंह, पिंकू पांडे, अंश प्रताप सिंह, नंदलाल सिंह, गल्लू तिवारी, पुष्पराज सिंह, राकेश सिंह, अशोक सिंह, सहित रामलीला समिति से जुड़े लोग मौजूद रहे। डायरेक्शन एवं वेशभूषा साज सज्जा की जिम्मेदारी मोहम्मद जहीर द्वारा की गई।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
भगवान राम ने सामाजिक समरसता की दिया सीख— रमेश चंद्र पांडेय
Click