केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया संबोधित
रायबरेली। भाजपा ने जिस डिजिटल इंडिया का सपना पूरे देश को दिखाया था उसी क्रम में कॅरोना जैसी आपदा के बीच देश की जनता से सीधे संवाद करने की एक अनूठी पहल शुरू कर दी है । पार्टी के शीर्षस्थ नेताओ ने जनता से जुड़ने के लिए एक डिजिटल प्रोग्राम जिसे जनसंवाद का नाम दिया है चालू कर दिया है । इसके तहत एक एप्प के जरिये घर बैठे आप इन नेताओं से संवाद स्थापित कर सकते है । शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इसी एप्प के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से सीधे रूबरू हुई। जिले में भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने भी इस डिजिटल जनसंवाद कार्यक्रम से जुड़ कर अपने नेता के विचारों को सुना। शनिवार शाम होने वाले इस कार्यक्रम के इंतजार में नेताओ के बीच उत्सुकता स्वतः ही देखी जा सकती थी। सभी ने एक जगह एकत्र होकर सोशल डेस्टीनसिंग का पालन करते हुए डिजिटली इस पूरे कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करवाई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मीना पांडेय , निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिलीप यादव , वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनुराग पांडेय, प्रधान कंधरपुर आर पी सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे।