अभिभावकों पर लगातार बनाया जा रहा दबाव
रिपोर्ट – अशोक यादव
महराजगंज (रायबरेली)। लॉकडाउन के शुरू होते ही जहां केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने निजी स्कूल प्रबंधकों से फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाए जाने की अपील की थी वहीं क्षेत्र के एक भाजपा नेता के निजी विद्यालय द्वारा अप्रैल और मई महीने की फीस के लिए अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश भेजकर हर हाल में फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। समय पर फीस जमा नहीं करने पर विलंब शुल्क की भी बात कही जा रही है। इस संदेश से जहां परिजनों की परेशानी बढ़ गई है वहीं आम जनमानस में चर्चा है कि जब यहां के भाजपा नेता ही अपने शीर्ष नेतृत्व की अपील पर अमल नहीं कर रहे तो अन्य निजी विद्यालयों की कौन कहे।
बताते चलें कि कस्बे के महराजगंज रायबरेली मार्ग स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा एक एक अभिवावक के मोबाइल पर शुल्क जमा करने के लिए मैसेज भेजने के साथ ही एमडीएस स्कूल के प्रबंधक (भाजपा नेता) के पीए द्वारा फीस की वसूली हेतु अभिभावकों को फोन करके शुल्क जमा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है। यही नहीं यह वही स्कूल है जहाँ पर 26 जनवरी को झण्डारोहण भी नहीं हुआ जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों में काफी नाराजगी भी देखने को मिली थी। नाम न छापने की शर्त पर कुछ अभिभावकों ने बताया कि जब भाजपा नेता के विद्यालय में यह हाल है तो बाकी विद्यालयों का करता हाल होगा?