अयोध्या। जिले के विकास खंड तारुन के गौरा डिहवा गांव में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में पहुंच कर भारतीय सेना में तैनात दीपक चौरसिया ने माता के दरबार में धूप दीप प्रज्जवलित कर तथा पुष्प अर्पित कर माथा टेक कर मां का आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व शांति के साथ अमन चैन के लिए लोगों में सदबुद्धि व ज्ञान के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक है।
लोगों से आपसी भाईचारा के साथ पर्वो को मनाने की अपील की। देश की सेवा कर रहे युवा होनहार भारत के बीर सपूत दीपक चौरसिया ने कहा कि आज 8 दिनों से हम लोग माता के पूजा अर्चना में जुटे हैंं।
नवरात्रि से हमें अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख मिलती हैं। उनके साथ रोशन लाल उमेश पांडे, आजाद, सौरभ तिवारी ने भी माता के दरबार में माता देटकर आशीर्वाद लिया।
- मनोज कुमार तिवारी