अयोध्या। भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार संगठित व असंगठित क्षेत्रों के भिन्न-भिन्न उद्योगों में काम करने वाले संविदा / आउटसोर्सिंग / निविदा कर्मचारियों के हो रहे घोर शोषण व उत्पीडन के खिलाफ अयोध्या जिला मुख्यालय मे भारतीय मजदूर संघ द्वारा विशाल प्रदर्शन करके कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बन्धित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया।
जिला मंत्री सुजीत पांडेय ने बताया की ज्ञापन में कहा गया है कि 108, 102 एम्बुलेंस के बर्खास्त कर्मियों की बहाली की जाये एवं धन उगाही पर तत्काल रोक लगायी जाये।
एनएचएम के सभी संविदा कर्मियों के बीमा, स्थानांतरण, वेतन विसंगतियों की समस्याओं का समाधान किया जाये। आशा / आशा संगिनी को न्यूनतम रूपये 18 हजार से 24 हजार का मानदेय निश्चित करते हुये सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाये।
आंगनबाडी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं को नियमित किया जाये एवं न्यूनतम मानदेय रूपये 18 हजार किया जाये तथा सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाये। पटरी रेहडी दुकानदारों को समुचित स्थान दिया जाये एवं उनका उत्पीडन बंद किया जाये। ई-रिक्शा व आटो को स्टैंड दिया जाये एवं पुलिस उत्पीडन पर रोक लगाई जाये।
ई-रिक्शा चालक, आटो चालक, धोबी, दर्जी, बढई, लुहार, कुम्हार को मजदूर की श्रेणी प्रदान की जाये और सामाजिक सुरक्षा से आवृत्त किया जाये। कृषि ग्रामीण एवं दिहाड़ी मजदूरों का पारिश्रमिक तय किया जाये। संविदा / निविदा सफाई कर्मचारियों को रूपये 18 हजार का वेतन देकर उन्हें नियमित किया जाये।
सरकारी एवं निजी उद्योगों में कार्यरत संविदा / आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण व उत्पीडन बंद कर संविदा कर्मियों की नियमावली बनायी जाये। मिड-डे मील के कर्मचारियों का मानदेय रूपये 10 हजार किया जाये तथा पुरानी पेंशन बहाल की जाये।भारतीय मजदूर संघ ने 15 सूत्रीय ज्ञापन मे ज्वलंत समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान जिला संरक्षक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष अमरेश सिंह, जिला मंत्री सुजीत पाण्डेय,जिला संगठन मंत्री शुभम,जिला प्रचार मंत्री पुष्कर दत्त तिवारी, जिला उप मंत्री जी एन पाण्डेय,आशीष श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार पांडे,अरुण मिश्रा मीरा पाठक ,विमल,रेखा,पवन कुमारी,जितेंद्र पांडे,विनय कुमार मिश्रा,प्रेमनाथ यादव, सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
- मनोज कुमार तिवारी