भ्रष्टाचार को मिलता है बढ़ावा : पूर्व मंत्री दद्दू

22

मौदहा हमीरपुर।। सामाजिक परिवर्तन मिशन के नारे वन नेशन वन एजुकेशन एक दिवसीय विचार गोष्ठी स्थानीय एक धर्मशाला में किया गया इस अवसर पर बुंदेलखंड के जाने-माने नेता पूर्व काबीना मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा कि चुनाव का समय आ गया है।
प्रदेश में राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गई और यह चुनाव जितना महंगा होगा उतना ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा

इसे रोकने के लिए मौजूदा चुनावी व्यवस्था को धक्का मारना होगा उन्होंने कहा की जनता के सहयोग से लड़ा जाने वाले चुनाव का स्वागत करना होगा इसीलिए कांशी राम ने नारा दिया था कि वोट के साथ नोट मांगो अभियान साइकिल से प्रचार वह दीवार में लिखाई के माध्यम से जनसंपर्क अभियान को बढ़ावा दिया गया था उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने काम किया था शोषणकारी ताकतों ने लोकतंत्र का गला घोट चुनाव वोटों की जगह नोटों की व्यवस्था कर दी उन्होंने कहा शिक्षा 6 साल से 14 साल तक सभी बालक- बालिकाओं को निशुल्क व अनिवार्य एक समान शिक्षा का प्रबंध सरकार करें इस अवसर पर सामाजिक परिवर्तन मिशन के मंडल अध्यक्ष कलीम चौधरी, जिला महासचिव दीपक वर्मा, विजय कुमार, दीनदयाल वर्मा, दिनेश सिंह खंगार, राहुल चौधरी, अमित, रामपाल प्रजापति, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एम डी प्रजापति रिपोर्ट

Click