रिपोर्ट – मोजीम खान
अमेठी– जनपद के तिलोई तहसील मुख्यालय पर स्थित आपूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर के भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आज राशन कार्ड में हो रही धांधली को लेकर के अपना जोरदार प्रदर्शन किया।आपूर्ति निरीक्षक संजय सिंह कोविड-19 के तहत पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेट है। जिससे उप जिला अधिकारी तिलोई महात्मा सिंह को मौके पर आकर के जनसमस्याओं को सुनना पड़ा ।एसडीएम के आश्वासन पर किसान यूनियन ने अपना धरना खत्म कर दिया। जानकारी के मुताबिक तहसील कार्यालय में स्थित आपूर्ति कार्यालय पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर के भाकियू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुकहारामपुर में कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान है तमाम लोगों का यूनिट कार्ड पर नहीं चढ़ा तथा कई लोगों के नाम राशन कार्ड नहीं बने हैं इसके अलावा और कई गांव की समस्याओं को भी लोगो ने आवाज उठाई तथा इस बात पर अड़े रहे कि जब तक उच्च स्तर के अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे जब तक आज कार्यालय से नहीं हटेंगे ।एसडीएम तिलोई महात्मा सिंह को जैसे ही जानकारी हुई तुरंत वे कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे व उनकी समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया की शीघ्र ही समाधान हो जाएगा तथा बताया कि पूर्ति निरीक्षक कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित है। मात्र एक बाबू की नियुक्ति है जो जिला मुख्यालय व तिलोई का भी काम देखते हैं। एसडीएम ने बताया कि कुछ ग्रामीण समस्याओं को लेकर आये थे जिन्हें निस्तारण का निर्देश दिया गया।