मौदहा हमीरपुर ।। स्वच्छता अभियान के लिए करोड़ों रुपए सरकार व्यय कर रही है और समय-समय पर इसे अभियान के रूप में चलाया जाता है मौजूदा समय में भी प्रधानमंत्री के निर्देशों पर विशेष सफाई अभियान को चलाया जा रहा है लेकिन यह सब सिर्फ कागजों पर ही हो रहा है जगह जगह पर कूड़े के ढेर गंदे जानवरों का विचरण नालियों में गंदा पानी बह रहा है नालियां बज बजाते हुए जो यहां के निवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
सब के बावजूद भी दिन-रात सफाई का दावा करने वाले नगर पालिका परिषद का सफाई के मामले में बुरा हाल है कस्बे के नेशनल मार्ग साईं मंदिर व दुर्गा मंदिर गेट के ठीक सामने गंदे कूड़े कचरे का अंबार है और आवारा गंदे जानवर लगातार यहाँ विचरण कर इस मार्ग में नेशनल इंटर कॉलेज भी है जहां छात्र – छात्राओं का यहां से आवागमन होता है लेकिन यह कोई ना तो कूड़ा घर है और ना अस्थाई रूप से कूड़ा डालने के लिए कोई व्यवस्था सड़क की पटरी पर पड़ी गंदगी से यहां के निवासी पूरी तरह त्रस्त हो रहे हैं इसके अलावा मलीकुवा डिग्री कॉलेज मार्ग, काठी पीर बाबा शौचालय के निकट, व इसके अतिरिक्त रागौल, सिचौली पूर्वा, फत्तेपुर, वही कस्तूरबा गाँधी स्कूल के निकट रखे कूडादान टूट गया है और कूड़ा फैला पड़ा रहता है जिससे बीमारी फैलने की असंका है
इस संबंध में सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि सुबह शाम होने के साथ ही रात में भी सफाई व्यवस्था कराई जाती है नेशनल मार्ग में सफाई के बाद कूड़ा डालने की सूचना प्राप्त हुई है जिसकी सफाई करा दी जाती है और आज भी सफाई कराई जाएगी इसी के साथ अन्य स्थानों पर भी सफाई के निर्देश हैं हालांकि उनकी छह में से दो कूड़ा गाड़ियां खराब पड़ी हैं जिसकी मरम्मत के बाद ही चलाया जा सकेगा ट्रैक्टर चलाए जाते हैं कूड़ेदान नगर पालिका परिषद में इस समय पर उपलब्ध नहीं है जो है अपने-अपने स्थानों पर रखे गए हैं।
एम डी प्रजापति रिपोर्ट