मकर संक्रांति पर गरीबों को बांटे गर्म साल, बच्चों को दिए उपहार

14

लालगंज (रायबरेली), मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को नगर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने समाजसेवा की एक मिसाल पेश करते हुए अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान गरीब और बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े, कंबल और बच्चों को खिलौने व उपहार भेंट किया। उपहार पाकर जहां बच्चों के चेहरे खिल उठे वही गर्म कपड़े और साल मिलने से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। भाजपा नेता राजेश निर्मल का बेटा आशीष सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वह प्रतिवर्ष मकर संक्रांति मौके पर खिचड़ी भोज व गरीबों को वस्त्र आदि वितरित करते हैं। इस बार भी वह ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर मंदिर पहुंचे जहां

अपनी टीम के साथ गरीब व असहाय लोगों को गर्म साल वितरित किया। वहीं बच्चों को उपहार भी दिए। इस अभियान का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना और मकर संक्रांति का पर्व सभी के साथ साझा करना था। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि समाज में एकजुटता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए इस पहल को शुरू किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की खुशी देखने लायक थी। उन्हें नए खिलौने और मिठाइयाँ पाकर उनके चेहरे खिल उठे। वहीं, बुजुर्गों और महिलाओं को गर्म कपड़े और कंबल मिलने से उन्होंने राहत की सांस ली। राजेश निर्मल ने कहा कि मकर संक्रांति केवल तिल-गुड़ खाने और पतंग उड़ाने का त्योहार नहीं है, बल्कि इसे मानवता के सेवा पर्व के रूप में भी मनाया जा सकता है। यह दिन हमें सिखाता है कि हम जरूरतमंदों की मदद करें और समाज में खुशियां बांटें। इस दौरान आदित्य, अक्षत, तन्मय, तनिशी,अनय, आयूष उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click