●ग्राम पंचायत सचिवालय के निर्माण की स्थिति एवं गांव में साफ सफाई अभियान की समीक्षा ।
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बाँदा —मण्डल के मण्डलायुक्त ने आज अपने कैम्प कार्यालय में मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक की ।
बता दे कि चित्रकूट धाम मण्डल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने आज मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में ग्राम पंचायत सचिवालय के निर्माण की स्थिति एवं गांव में साफ सफाई अभियान की समीक्षा की गई। आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत सचिवालय में सभी व्यवस्था कर ली जाए ,17 तारीख तक लेखपाल पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मचारी अपने निर्धारित समय एवं रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिवालय में जरूर बैठे हैं। यदि किसी कर्मचारी द्वारा अपने निर्धारित दिनांक पर अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उपनिदेशक पंचायत चित्रकूट धाम मंडल बांदा को निर्देश प्रदान किए गए कि कि मंडल में समस्त ग्राम पंचायत सचिवालय की व्यवस्था पर मॉनिटरिंग की जाए।
समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वीडियो कॉल करके ग्राम पंचायत सचिवालय में उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करें एवं उनसे बात कर समस्या का समाधान करें। जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम पंचायत सचिवालय में सीसीटीवी जरूर लगा हो जिससे वहां पर आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जाए कौन अधिकारी कब आए कब गए तथा किस लिए आए थे क्या हुआ जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम पंचायत सचिवालय में सीसीटीवी जरूर लगा हो जिससे वहां पर आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जाए कौन अधिकारी कब आए कब गए तथा किस लिए आए थे क्या हुआ। नव निर्वाचित प्रधान का नाम अवश्य लिखा हो एवं उसके बैठने का कक्ष है बहुत ही सुंदर बना हो जो 6 समितियां बनी है उनके नाम एवं कार्य का उल्लेख है ग्राम पंचायत सचिवालय के दीवारों पर जरूर लिखे हो जो आवश्यक नंबर हैं या आपातकालीन सेवाओं के नंबर हैं वह जरूर ग्राम पंचायत सचिवालय के दीवारों पर अंकन हो साफ सफाई का अभियान सभी जनपदों में अच्छा चल रहा है इसकी प्रशंसा की गई एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जो सफाई कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहा हो उसकी प्रशंसा की जाए एवं जो कर्मचारी लापरवाह हैं ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं उनको तत्काल निलंबन जैसी कार्यवाही अमल में लाई जाए।