मन्दाकिनी की सफाई को मिली सरकारी ‘संजीवनी’

34

-एक सप्ताह से लगातार चल रहा काम, शनिवार को लगे 27 मजदूर

– पर्णकुटी मन्दिर के महंत राजेन्द्र तिवारी की अगुवाई में चल रहा काम

– जिलाधिकारी ने मन्दाकिनी को लगातार स्वच्छ रखने के लिए सभी से मांगे सुझाव,कहा कि मन्दाकिनी सबकी सब मिलकर रखे इसे निर्मल

– मध्य प्रदेश नयागांव के सीएमओ को भी मन्दाकिनी सफाई तेजी से कराने के दिये निर्देश

संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)

चित्रकूट। दोपहर के ठीक 12 बजे मन्दाकिनी नदी के अंदर सफाई कर रहे मजदूरों के चेहरे उस समय अचानक चमक उठे जब उन्होंने डीएम शेषमणि पांडेय, एसपी अंकित मित्तल, एसडीएम अश्वनी कुमार पांडेय, सीओ रजनीश यादव आदि को उनसे कुशल क्षेम पूछते देखा। रामघाट पहुँचे डीएम ने मजदूरों से सोशल डिस्टेंस का पालन कर तेजी से सफाई करने को कहा। उन्होंने अधिशाषी अभियंता सिचाई आशुतोष कुमार को निर्देश दिए क़ि नदी से निकाली जा रही बालू की बोरिया उनके विभाग की लापरवाही का परिणाम है। तत्कालीन अधिकारी के खिलाफ लिखने के साथ ही इस सफाई का पूरा खर्च तत्कालीन ठेकेदार से वसूला जाए। अगर ऐसा नही होता है तो ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर उसे ब्लैक लिस्टेड करवा दिया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सफाई कर रहे मजदूरों से नदी के अंदर बोरियो की संख्या का अनुमान भी लिया। स्थानीय संत राजेन्द्र तिवारी व पूर्व सभासद अरुण गुप्ता ने मन्दाकिनी प्रदूषण समस्या निवारण के तमाम सुझाव दिए। इस दौरान डीएम ने लोगो से राय मांगी कि अगर तुलसी चबूतरे के नीचे बने रैम्प को तोड़कर उसे घाट की शक्ल में बदल दिया जाए तो कैसा रहेगा,इस पर सभी लोगो ने एक साथ सुझाब का स्वागत किया। एसडीएम अवधेश पांडेय ने भी सुझाव देते हुए कहा कि आने वाली बरसात में मन्दाकिनी के घाट ओर ग्रीनरी विकसित की जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने नयागांव के सीएमओ रमाकांत शुक्ल से मध्य प्रदेश की तरफ तेजी से मन्दाकिनी नदी की सफाई कराने को कहा।

जिलाधिकारी ने बन रहे फुटओवर ब्रिज के निर्माण शुरू करने लिए पर्यटन विभाग के मंडलीय अधिकारी शक्ति सिंह को फोन पर निर्देश दिए। उन्होंने भोपाल व गाजीपुर में फंसे लेबरों की समस्या बताई।डीएम ने कहा कि पत्र लिखकर उनका पास बनवाकर बुलाकर काम शुरू करवाया जाए।इस दौरान अन्य विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Click