महाशिवरात्रि पर आज लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक

5

लालगंज रायबरेली डलमऊ तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर धाम ऐहार रायबरेली जनपद ही नहीं अपितु कई जिले मे अपनी आस्था को संजोये हुए लालगंज समीप ऐहार गांव में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा बाल्हेश्वर धाम में बाबा भोलेनाथ के पावन पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट बाबा बाल्हेश्वर सेवा समिति ऐहार अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर रखी है।
वही शासन-प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। मंदिर परिसर के चारो ओर बेरिकेटिंग कर व्यवस्था को चुस्त दरुस्त करने के साथ साथ दूर दराज से आये दुकान दारों को एक पंक्ति जगह सुव्यावस्थीत कर दिया गया है जिससे आने जाने में श्रद्धांलुओं को कोई दिक्कत का सामना करना पड़े।वही मंदिर के मुख्य पूंजारी पंडित झिलमिल जी महाराज ने बताया की वैरिकेटिंग कर तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिससे की किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही पंडित जी ने बताया की लगभग साठ से सत्तर हजार श्रद्धालू बाबा बाल्हेश्वर धाम मे आकर जलाभिषेक करेंगे। इसे देखते हुए डलमऊ उपजिलाधिकारी ने शनिवार को एक पत्र जारी कर 20 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पूर्व संपूर्ण मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी ने अग्निशमन अधिकारी को मेला के दौरान एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात करने व लालगंज कोतवाली प्रभारी को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिपाहियों की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।

Click