महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से दिया

37

महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन प्रतापगढ़ के आह्वान पर महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रदेश संगठन मंत्री रेखा शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के नाम मांग पत्र देकर अपनी मांगों को लिखित मांग पत्र में दर्शाया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ₹20000 प्रतिमा दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का 62 वर्ष से बढ़कर 65 वर्ष सेवा किया जाए सेवा समाप्त के बाद ग्रेच्युटी हुआ पेंशन जीव कोपार्जन के लिए दिया जाए।

98% आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के मृत्यु के पश्चात उनके परिजन को बीमा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही मृतक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका के परिजनों को एक माह के अंदर बीमा का लाभ तत्काल विभाग द्वारा जारी कराया जाए। प्रतापगढ़ जनपद में कितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को आज तक बीमा का एक नया पैसा नहीं मिला हुआ है उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह बहुत ही चिंता का विषय है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका एवं मुख्य सेविकाओं के रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाए एवं बनी आंगनबाड़ी केदो को केंद्र सरकार की अधीन संचालित किया जाए। 

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click