महोबा , माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ सुखनंदन मिश्र के निर्देश पर श्रीगुमान बिहारी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय चरखारी के अध्यापक भूपेन्द्र कुमार तिवारी एवं वीरेंद्र मिश्र के द्वारा उत्तर प्रदेश के संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत मानदेय शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जितेन्द्र सिंह सेंगर सदस्य विधान परिषद से भेंट की गई तथा मानदेय शिक्षकों की समस्याओं के बारे में विधिवत वार्ता कर ज्ञापन दिया गया। एमएलसी द्वारा मानदेय शिक्षकों का भरपूर सहयोग कर पैरवी करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही अवगत कराया कि शासन स्तर पर होने वाली समितियों की बैठक में मानदेय शिक्षकों के विषय को हम रखेंगे।
बुधवार को एमएलसी को विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता कर ज्ञापन दिया गया। जिसमे मुख्य रूप से मानदेय संस्कृत अध्यापकों का विनियमितिकरण किया जाए। मानदेय संस्कृत शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की भांति आकस्मिक अवकाश, चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश प्रदान किए जाएं। मानदेय संस्कृत शिक्षकों को माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की अध्यापक सेवा नियमावली से आच्छादित किया जाए। विनियमितिकरण न होने की दशा में राजकीय संविदा कर्मियों के मानदेय अध्यापकों के समान सम्मानजनक मानदेय वृद्धि की जाए।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मांगो को लेकर गुमान बिहारी संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने एमएलसी को दिया ज्ञापन
Click