ऊंचाहार (रायबरेली)। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कोरोना वायरस के नाम पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे विछियन कोट ऊंचाहार का है जहां के रहने वाले मोहम्मद गुफरान पुत्र मोहम्मद फरीद ने कोतवाली में एक तहरीर दी जिसमें पीड़ित ने बताया कि वह विजयवाड़ा शहर में मजदूरी करता था परंतु कोरोना वायरस की वजह से घर आ गया 25 मार्च उसका छोटा भाई शान मोहम्मद अपनी सिर दर्द की दवा लेने डॉक्टर के पास जा रहा था तभी गांव के अमित कुमार पुत्र शंकर प्रसाद अंकित पुत्र अमित कुमार ने रोक लिया और कहा कि तुम्हारा भाई बाहर शहर से आया है, उसने जांच करवाई कि नहीं करवाई इस पर भाई ने बताया कि नहीं भाई ने अस्पताल जाकर जांच करवाई है । इस पर वह लोग नहीं माने मेरे भाई के साथ गाली गलौज करने लगे और भाई को जमकर पीटा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
अनुज मौर्य /मनोज मोर्य रिपोर्ट