मार्ग दुर्घटना में बैंक कर्मी की दर्दनाक मौत

387

डलमऊ रायबरेली – पंजाब नेशनल बैंक शाखा डलमऊ में कैशियर के पद पर तैनात युवक की बैंक बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से रायबरेली अपने घर वापस जाते समय रायबरेली डलमऊ मार्ग पर 14 मील गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया रायबरेली ले जाते समय ही रास्ते में मौत हो गई।
       पंजाब नेशनल बैंक शाखा डलमऊ में कैशियर के पद पर तैनात  अपराजित पांडे उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी राना नगर रायबरेली रोज की तरह बैंक शाखा बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से रायबरेली अपने घर जा रहे थे की तभी रायबरेली डलमऊ मार्ग पर चौदह मील गांव के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई जिसमें अपराजित पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें क्षेत्रीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल  ले जाते समय रास्ते में ही बैंक कैशियर की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click