रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ़ ! मिशन प्रेरणा के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु डायट मेन्टर, एस०आर०जी० और ए०आर०पी० की मासिक समीक्षा बैठक में उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य मुहम्मद इब्राहीम ने अब तक हुए कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की । प्रिन्ट रिच, गणित किट, प्रशिक्षण की स्थिति और कायाकल्प द्वारा हुए कार्यों की प्रगति, कक्षा की बदलती छवि पर ब्लाकवार एक एक ए०आर०पी० से जानकारी प्राप्त की साथ ही विकास खण्डों के दो सबसे अच्छे और दो सबसे दयनीय हालत के विद्यालयों की सूची परियोजना महानिदेशक विजय किरण आनन्द और जिलाधिकारी को प्रेषित की । मुहम्मद इब्राहीम ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही देश का विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त होगा और दृढ़संकल्प से ही हम अपने जनपद को पहला प्रेरक जिला बनाने का गौरव प्राप्त करेंगे । एस०आर०जी० डा० श्वेता सिंह ने कहा कि एस०आर०जी०, ए०आर०पी०, डायट मेन्टर, शिक्षक संकुल, शिक्षक और अधिकारी टीम भावना के साथ काम करके प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करेंगे । समीक्षा के अन्त में ए०आर०पी० राजेश प्रताप सिंह ने प्रस्ताव रखा कि समरसता और भाईचारे का प्रतीक होली होनी चाहिए जिस पर प्राचार्य मुहम्मद इब्राहीम ने रंग, गुलाल तथा अवध में खेलै होली रघुवीरा और श्वेता तथा अन्जू, सुमन द्वारा रंग बरसय–गीत सबका मनमोह लिया । प्राचार्य जी ने होली के अवसर पर सन्देश दिया कि केमिकल युक्त रंग से होली न खेलने के लिए समाज को जागरूक करना होगा । डायट मेन्टर अमरेन्द्र मिश्र, जितेन्द्र, फिरोज खान एस०आर०जी० आशुतोष, चन्द्रजीत तथा ए०आर०पी० राजीव, योगेश, कुलदीप, जय प्रकाश, जयराम कौशलेंद्र, रिजवान, सत्यजीत विजय, ललित आदि सभी ए०आर०पी० और एस०आर०जी० उपस्थिति रहे ।
मिशन प्रेरणा की समीक्षा बैठक में एआरपी संग खेली होली – मुहम्मद इब्राहिम
Click