मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

167

सम्मान पाकर आत्मविश्वास से लबरेज मेधावियों के चेहरे
लालगंज रायबरेली सरेनी क्षेत्र के छिवलहा में स्थित बाबू सिंह इण्टर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्ले ग्रुप से लेकर ग्यारहवीं के परीक्षा परिणामों में बेहद उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सम्मान की इसी कड़ी में हाईस्कूल की टापर व ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में टाप करने वाली छात्रा गरिमा सिंह चौहान पुत्री राकेश सिंह चौहान ग्राम चकगोर को साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया जो छोटे क्लास के बच्चे एवं बच्चियों के लिए प्रेरित उत्प्रेरक जैसा रहा।

सम्मान पाकर आत्मविश्वास से लबरेज मेधावियों के चेहरे पर आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने का जज्बा साफ दिखाई दे रहा था। विधालय प्रबंधक डॉ रामसकल सिंह ने मेधावियों से कहा आप लोगों को पुरस्कार प्रदान करना मेरे लिए बडे गौरव की बात है आप लोग इसी तरह आगे बढ़ते रहे, आप लोगों के अच्छे अंक प्राप्त करने से आपके अपने नाम के साथ साथ आपके माता पिता एवं विधालय का भी नाम रोशन होता है

वहीं विधालय के निर्देशक अमरपाल सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष विधालय में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें मेधावी छात्र एवं छात्राओं को शील्ड के साथ विशेष प्रकार के पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाता है।

इस विशेष आयोजन में विद्यालय के निर्देशक अमरपाल सिंह ,प्रधानाचार्य केदारनाथ पाल सहित विद्यालय स्टाप राजेश सिंह, संजय बाजपेई, बृजेन्द्र सिंह, रामनरेश वर्मा, सतीश दिक्षित,मो० जावेद, देव त्रिवेदी, अंकित निर्मल, सुयश त्रिवेदी, दीपिका दीक्षित, माधुरी सिंह, सौम्या त्रिवेदी, कोमल मिश्रा, मंजू शर्मा,राखी कुमारी, अमित कुमार, शत्रुघ्न सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click