जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में उपशिक्षा निदेशक/प्राचार्य मुकेश कुमार रायजादा के मार्गदर्शन में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डायट डी०एल०एड० 2021 के समस्त प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता ” भारतीय परम्परा ” थीम पर आयोजित की गई। आयोजन के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजक डायट प्रवक्ता सुनील साहू द्वारा सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को भारत में मेहंदी के महत्व को बताया गया कि भारतीय परंपरा में मेहंदी का प्रचलन काफी पुराने समय से होता आ रहा है, क्योंकि मेहंदी नारी श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है जिसके बिना हर रीति-रिवाज अधूरा माना जाता है। मेहंदी भारतीय उत्सवों में शुभ और मंगल का प्रतीक मानी जाती है। आयोजन में संस्थान के छात्रों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे छात्रों ने हाथ पर टैटू का निर्माण किया। प्रतियोगिता में उपस्थित सभी छात्र व छात्राओं ने अपनी सहपाठी की हथेली पर सुंदर सुंदर मेहंदी आलेखनो का अंकन किया। कला प्रवक्ता सुनील साहू ने सभी छात्राओं को भारत में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की मेहंदी डिजाइन के बारे मे महत्वपूर्ण टिप्स दिए । मेहंदी प्रतियोगिता में डी०एल०एड 2021 के समस्त प्रशिक्षु शिक्षकों पूनम यादव, मनीष पॉल, ज्योति पांडेय, सोनम, वर्षा यादव, निशा, निधि राज, सौम्या खरे, पूजा नामदेव, आकृति राजपूत, श्वेता पाठक, शैलेश कुशवाहा, प्रियंका साहू, अनुराधा पटेल, नित्या जैन, प्रिया बाजपेई, महिमा रायकवार, प्रशांत बाजपेई, नीरज कुमार पाल, सौरभ साहू, उज्जवल कटियार, आकाश यादव, संजीव उत्तम, हर्षना बिष्ट, अर्चना राजपूत, प्रतिभा मिश्रा, विभा मिश्रा, निकिता पटेरिया, रोहित कुमार,आतिश गुप्ता, मोहित चौधरी, हिना रायकवार, सोनम रायकवार, रिचा पाल, आभा पाल, उर्मिला कुशवाहा, प्रियंका यादव,प्रीति वर्मा, हिरदेश वर्मा, साक्षी गुप्ता, शुभि, रुकसार निजामी, शारदा कुशवाहा, रोहित पटेल, साबिया, शिवम श्रीवास, प्रखर द्विवेदी, स्वपनिल तिवारी, प्रिया चौरसिया, सुचिता अग्रवाल, अनुष्का सिंह ठाकुर , आदर्श पटेल, रजाभैया यादव , तस्कीम बानो, कीर्ति सिंह,सना बानो मंसूरी, मणिकांत कुशवाहा,रोहित अहिरवार , ज़ीशान अहमद,आरती कुशवाहा,मेघा, शैली बरौनियां, ट्विंकल खान, खुशबू यादव, नेहा कुशवाहा, आकांक्षा यादव,शाकिब हाशमी,आरिफ खान ,नैंसी शर्मा, गीता कुशवाहा, निशा गौतम, नैनी जैन, रजनीश तिवारी, संस्कार गुप्ता, प्रवेश कुमार, रूबी कुमारी, अंजुम खान, काव्या चौहान, ईशा डेंगरे, नेहा कुशवाहा, नकुल श्रोत्रिया, रश्मि कुशवाहा, अंशी सेठ, आयुषी सेठ, दीपिका कुशवाहा, सुलेखा सिंह, भारती, दीपाली, श्वेतारानी, दीपू गुप्ता, अंजलि देवी, सोनम कुशवाहा, सौरभ गौतम, मोहिनी पटेल,विंध्या, अल्का, अभिषेक पटेल, अंशुल दुबे, शालिनी सेन, शालिनी सिंह, दीक्षा कुशवाहा, सोनाली मांझी, अंकित कुमार यादव ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट के समस्त प्रवक्ता जोगिंदर सिंह, प्रेमनारायण, विजेता राठौर, रामपाल, मुकेश शुक्ला,दीपक भारती, अरूण कुमार,आलम मंसूरी नमिता राय,लक्ष्मी झा,एवं डी०एन०एस० प्रवक्ता ओमप्रकाश गुर्जर,अनिल जैन,जयंती गौतम,अंकित अरजरिया,कृष्ण कुमार उपस्थित रहे। रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
मेहंदी नारी श्रृंगार का अभिन्न अंग : उपशिक्षा निदेशक
Click