रिपोर्ट- Sandeep kuwar
लालगंज रायबरेली-ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन रायबरेली द्वारा आवासीय परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती यूथ फेस्टिवल के रूप में मनाया इस कार्यक्रम में सुधीर तिवारी युवा संयोजक सहायक मंडल मंत्री नार्दन रेलवे मेंस यूनियन मुख्य वक्ता थे आपने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें संगठित हो जाने की जरूरत है जिस प्रकार कम उम्र में ही स्वामी विवेकानंद जी ने कम उम्र में ही पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त की उसी प्रकार से आप सभी युवा साथियों के सामूहिक प्रयास से पुरानी पेंशन को लागू कराई जानी चाहिए जिसमें फेडरेशन ने 1 जनवरी से ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाहन कर दिया हैअब हमें जाग जाने की जरूरत है मंच संचालन मुनेश पटेल जी ने किया और विनोद यादव यूथ कोऑर्डिनेटर ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए युवाओं मेंजोश भरने का काम किया और कहा पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ाई के लिए तैयार रहना है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश डी तिवारी ने की। इस अवसर पर युवा नेता विकल्प पांडेय , सहायक महामंत्री बलिराम यादव , संगठन संयोजक रोहित मिश्रा एवम सुरेश यादव , अनुपम मिश्र , आलोक शुक्ला , अजय सिंह, अभिनंदन सिंह, जितेंद्र उपाध्याय ,धनंजय पटेल , जितेंद्र भारती, अमित कुमार, शेरू खान आदि उपस्थित रहे।