मोहनगंज पुलिस कr नाक के नीचे चोरी

15

रिपोर्ट – मोजीम खान

अमेठी– मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात नगदी व एक बाइक लेकर के फरार हो गए घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव पुलिस दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे व पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनगंज- जगदीशपुर राजमार्ग पर मुख्य चौराहे पर भिलाई ग्राम सभा निवासी असलम खान पुत्र सरवर के यहां बीती रात अज्ञात चोर घर में घुसे व छत के ऊपर चढ़कर के दो मोबाइल एवं अलमारी को खोल करके उसमें रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात तथा 15 हजार नगदी ले कर फरार हो गए यही नहीं चोर महिलाओं के दो मोबाइल फोन भी उठा ले गए। बताते हैं कि जाते-जाते चोर असलम खान के घर पर खड़ी बाइक की चाभी भी उठा ले गए। गृह स्वामी असलम खान ने बताया कि चोरों ने महिलाओं के रखे जेवरात व नगदी लेकर के काफी नुकसान किया है उन्होंने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर के मुकदमा लिखाने की गुहार लगाई है इसके बाद अज्ञात चोर ने मोहनगंज थाने के सामने चंद कदम दूर स्थित कृषि विभाग तिलोई में टीएसी के पद पर तैनात राकेश कुमार गुप्ता पुत्र बलिकरन गुप्ता जो कि प्रेम जायसवाल के मकान में किराए पर रहते हैं नीचे खड़ी राकेश कुमार गुप्ता की बाइक चोर लेकर के फरार हो गए ।प्रातः जब राकेश उठे तो उनकी बाइक नदारत मिली तब उन्होंने भी अपनी पीड़ा स्थानीय पुलिस को बताई दोनों घटनाओं की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व मौके वारदात का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर मुकदमा पंजीकृत कर के चोर की तलाश शुरू कर दी गई है। प्राभारी निरीक्षक ने बताया कि अति शीघ्र ही शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Click