मौदहा के ग्राम नायाकपुरवा के कन्या प्राथमिक विद्यालय नायाकपुरवा में पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित

113

मौदहा(हमीरपुर)
इस विद्यालय के पूर्व छात्र रहे मातादीन प्रजापति व वीरेंद्र कुमार को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि कन्या प्राथमिक विद्यालय नायक पुरवा के पूर्व छात्र मातादीन एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवाददाता है व वीरेंद्र कुमार द्विवेदी उसी विद्यालय से पढ़कर वहीं शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त हैं। इस दौरान मातादीन प्रजापति ने छात्र छात्राओं को अपने समय की शिक्षा पद्धति व अध्यापक-अविभावक व्यवहार के बारे में विस्तृत रूप से बताया, उन्होंने कहा कि हम लोग सफेद खड़िया व लकड़ी पाटी में पढ़ाई करते थे, उस समय अविभावक-अध्यापक मीटिंग विद्यालय में नहीं होती थी। अध्यापक रात में घर आते थे और गलती होने पर हमारी शिकायतें करके माता-पिता से अपने सामने ही पिटाई करवाते थे की इस मौके पर छात्र प्रधानाचार्य जगपाल यादव, संकुल प्रभारी हरिशरण कुशवाहा अभिभावक, अनुदेशक राम औतार प्रजापति, श्यामबाबू गुप्ता, रामजी शिवहरे व कई अविभावक उपस्थित रहे।

Click