न टोल टैक्स पर सुविधाएं, न सड़क का कर रहे मेंटेनेंस
चौबीस घंटे उपलब्ध रहना चाहिए एम्बुलेंस व क्रेन, शुद्ध पेयजल भी जरूरी
रायबरेली। जिले में लालगंज बाईपास जो बनने के महज 6 महीने के अंदर ही धरासाई हो गया था जिसके बाद से आज तक वो पुल उसी तरह टूटा पड़ा है लेकिन उस रोड़ पर पड़ने वाला टोल वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा है वही हाइवे पर स्थित टोल नाके पर टोल नियमावली के अनुसार यात्री सुविधाओं का अभाव है, इसके अलावा सड़क भी अपनी दुर्दशा बखान कर रही है। खामियां भरपूर होने के बाद भी सड़क निर्माण कंपनी द्वारा टोल वसूली पिछले दो वर्षों से लगातार की जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा टोल वसूली को लेकर कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई है।
ये सुविधाएं हैं जरूरी
टोल टैक्स पर कई तरह की आमजन को सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन यहां के टोल टैक्स में सभी कायदों को दरकिनार कर रखा गया है। टोल नियमावली के अनुसार टोल नाके पर एंबूलेंस वाहन चौबीस घंटे उपलब्ध होना चाहिए, इसके अलावा मार्ग पर दुर्घटना होने के समय वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन उपलब्ध रहनी चाहिए, टोल नाके पर शुद्ध पेय जल सुविधा, महिला व पुरूष प्रसाधन की व्यवस्था, प्रशासनिक हेल्पलाइन नंबर पटल होना चाहिए।
सड़क भी दुर्दशा का शिकार
रायबरेली से लालगंज मार्ग हो या लखनऊ मार्ग हो कहने को तो ये रोड़ हाईवे के रूप में जानी जाती हैं आपको बताते चले हाल ही के कुछ वर्ष पहले इन सड़को को तैयार किया गया था, लेकिन निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के चलते मार्ग में जगह-जगह गड्ढे निर्मित हो चुके हैं। कई स्थान ऐसे हैं जहां पर पुलिया क्षतिग्रस्त है। सड़क का मेंटनेंस रखने की जिम्मेदारी सड़क निर्माण कंपनी को सौंपी गई है, लेकिन इस ओर कोई सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।
यहां खतरा अधिक
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर पर लालगंज बायपास के समीप निर्मित टूटे पुल पर पहुंचने से पहले वाहनों को ऊंची-नीचे सड़क से गुजरना पड़ता है। सड़क पर खाई नुमा गड्ढे बने हुए हैं। वाहन जैसे ही यहां पहुंचता है और वह झूले की तरह झूलता नजर आ जाता है। कई हादसे भी इस स्थान पर किसी कारण घटित हो चुके हैं, इसके बाद भी इस स्थान पर सड़क को सही नहीं किया गया है।
सौंपा ज्ञापन
इस मार्ग पर होने वालीं असुविधा को लेकर कुछ स्वयं सेवी संस्थाओं व संगठनों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया कि सड़क का मेंटनेंस नहीं किया जा रहा, टोल नाके पर सुविधाओं का अभाव है तो कंपनी किस बात का टोल टैक्स वसूल रही है। जिला प्रशासन द्वारा शिकायतों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन कोई सुधारात्मक हल अब तक नहीं हुआ है।
अब तक शुरू नहीं हो सका लालगंज बायपास
कायदे के अनुसार टोल टैक्स की वसूली तब तक नही करी जा सकती जबतक पूरी सड़क निर्माण नहीं होती , लेकिन वसूली का क्रम लगातार जारी है, बावजूद इसके अब तक लालगंज बाइपास का पुल टूटने कर बाद आज तक बनकर शुरू नहीं हो सका है। इस मार्ग से नियमित निकलने वाले वाहन चालकों का कहना है कि लालगंज बाइपास मार्ग पुल का निर्माण कार्य अधूरा है फिर भी वसूली की जा रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट