राइजिंग चाइल्ड स्कूल में ऑनलाइन शिक्षा जारी”

15

रायबरेली। शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक कक्षा की ऑनलाइन शिक्षा विगत 1 अप्रैल से निरंतर जारी है। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्रीवास्तव द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई कि वेबसाइट और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्ले ग्रुप प्री-प्राइमरी, प्राइमरी तथा जूनियर कक्षाओं के लिए सभी कक्षाओं की ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की गई है जो 30 मई तक निरंतर चलती रहेगी। सीमा श्रीवास्तव द्वारा यह भी बताया गया कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें स्कूल के अतिरिक्त अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया था। स्कूल द्वारा टॉप रहे बच्चों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है जिन्हें स्कूल खुलने पुरस्कृत किया जाएगा। प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने बताया की वीडियो क्लिप्स, एक्टिविटीज एवं ऑडियो क्लिप्स के माध्यम से सभी बच्चों को तकनीकी माध्यम से शिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि निर्धारित समय पर बच्चों को जागरूक करने के लिए लैपटॉप, टैब या स्मार्ट फोन के साथ स्वयं भी बैठें। स्कूल की सभी शिक्षिकाएं “वर्क फ्रॉम होम” व्यवस्था पद्धति से कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से स्कूल के सभी बच्चों को शिक्षित कर रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click