राकेश कुमार अग्रवाल के कविता संग्रह ‘सीसीटीवी अम्मा’ का होगा विमोचन
कुलपहाड़, महोबा। केदार स्मृति न्यास बांदा व नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में नगर में पहली बार साहित्य संगोष्ठी होने जा रही है। जिसमें देश के जाने माने साहित्यकारों का जमावड़ा होने जा रहा है।
इस मौके पर बुंदेलखंड के अग्रदूत पुस्तक के रचनाकार राकेश कुमार अग्रवाल की नई पुस्तक कविता संग्रह ‘सीसीटीवी अम्मा’ का विमोचन भी होगा।
आरबीपीएस के प्रिंसिपल अमित अग्रवाल के अनुसार 22 जून को प्रगतिशील काव्यधारा के जाने माने कवि केदारनाथ अग्रवाल की पुण्य तिथि है। पहली बार केदार जी की पुण्य तिथि बांदा के बाहर आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर साहित्य संगोष्ठी में कविता में केदार पर विस्तृत चर्चा होगी।
रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ पत्रकार व रचनाकार राकेश कुमार अग्रवाल की नई काव्यकृति ‘सीसीटीवी अम्मा’ का भी विमोचन होगा।
कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दलित चिंतक व अध्येता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बजरंग बिहारी तिवारी होंगे।
कार्यक्रम में आलोचक व चिंतक इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की डा. सुनीता, झांसी से कथाकार डा. निधि अग्रवाल, लखनऊ से कथाकार महेन्द्र भीष्म, बांदा से केदार स्मृति न्यास के सचिव नरेन्द्र पुण्डरीक, डा. शशि भूषण मिश्र , डा. दीपाली गुप्ता, डा. सबीहा रहमानी , डा. शबाना रफीक , श्रद्धा निगम , छाया सिंह , उमा पटेल , आनंदकिशोर लाल समेत तमाम साहित्यकार केदार जी के रचना कर्म व काव्यकृति सीसीटीवी अम्मा की रचनाशीलता पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
- राकेश कुमार अग्रवाल