राजातालाब फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने की कई बार स्थानीय लोगों ने मांग किया जिसे एनएचएआई अनदेखा किया
वाराणसी: रोहनियां/राजातालाब, (शुक्रवार 14/08/2020) मोहनसराय- हड़िया राष्ट्रीय राजमार्ग वाया राजातालाब में मेहंदीगंज मोड़ से राजातालाब तहसील तक पिलर पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग अब तक अधूरी रह गई है। हाइवे पर लगातार ट्रैफिक बढ़ रहा है। इस ट्रैफिक में पैदल हाईवे पार करने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अब तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कोई काम नहीं कर रही है।
एनएचएआई और जिला प्रशासन इस मांग को लेकर कुछ सकारात्मक कदम उठाने के बजाय आपस में उलझी पड़ी है। स्थानीय व्यापारियों ने संबंधित विभागों से कई बार पत्राचार कर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पिलरों की संख्या लंबाई बढ़ाने की मांग करती आ रही है लेकिन विभागों की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। स्थानीय निवासी माजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने अपने सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीजी पोर्टल पर मांग रखते हुए बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों सहित स्कूली बच्चों का हवाला देते हुए कहा कि हाईवे पार करने के दौरान इन्हें विशेष दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से राजमार्ग पर वाहनों का दबाव रहता है, उससे हादसों की आशंका बनी रहती है। साथ ही हाईवे किनारे व्यापारियों एवं सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है वही व्यापारियों का कारोबार चौपट होता जा रहा है।
हाइवे को फोरलेन से सिक्स लेन हाल ही में चौड़ा किया गया है, लेकिन उसे पार करने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई है।
हाईवे पार करने के लिए न डिवाइडर कट, न ही कोई और व्यवस्था है इस हाईवे पर रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है। इस कारण पैदल यात्रियों को हाईवे पार करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल यात्रियों के लिए यहां पर डिवाइडर कट भी नहीं है। वहीं फ्लाईओवर के बाद आराजी लाइन ब्लॉक ब्लॉक संसाधन केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय, राजातालाब तहसील व सरकारी जूनियर हाई स्कूल, बैंक, पेट्रोल पंप आदि होने से वाहन तीव्र गति से चलते हैं।
वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि लोगों की समस्याओं के मद्देनजर एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाए अथवा आराजी लाइन ब्लॉक, बीआरसी एवं जूनियर हाई स्कूल जो एक दूसरे के समानांतर है के सामने फुटओवर ब्रिज व सब्जी मंडी के सामने रथयात्रा/स्टेशन रोड पर अंडरपास बनाने के लिए अतिशीघ्र ठोस कदम उठाएं। ऐसा होने से लोगों को जान खतरे में डालकर हाईवे पार नहीं करनी पड़ेगी।
इस संबंध में कई बार मांग की जा चुकी है। इसके बावजूद एनएचएआई इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। फ्लाईओवर की लंबाई राजातालाब तहसील तक बढ़ाने अथवा फुट ओवरब्रिज, अंडरपास बनने से प्रतिदिन हजारों लोगों को सड़क पार करने में आसानी होगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
लोगो ने बताया कि राजातालाब में काफी समय पहले तहसील तक पिलर पर फ्लाईओवर बनाने की बात कही गई थी। लेकिन बिना लंबाई बढ़ाए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया।
अब लोगों को हाईवे के ऊपर से या 500 मीटर दूर तहसील मुख्यालय और राजातालाब चौराहे से ही गुजरना पड़ेगा। इसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है तहसील मोड़ व राजातालाब मे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। अब फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन फुटओवर ब्रिज, अंडरपास निर्माण कार्य शुरू नहीं हो रहा है। कहीं ना कहीं हाईवे यमदूत बनता जा रहा है।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी