राज्य मार्ग के हाइवे ध्वस्त … फिर भी टोल टैक्स पर वसूली जबर्दस्त

16

इसे NHI की लापरवाही कहें या दबंगई

रायबरेली बछरावां के पास बने लखनऊ प्रयागराज मार्ग हाईवे के टोल टैक्स पर हाईवे ध्वस्त वसूली पूरी होती है जबकि हाईवे की हालत बद से बदतर हो गई है इस गड्ढों से युक्त राज्य मार्ग कहे जाने वाले हाईवे जानलेवा साबित हो रहे हैं रायबरेली से लेकर लखनऊ तक इतने ज्यादा है गड्ढे हो गए हैं कि गिनना मुश्किल हो गया है की शुरुआत कहां से करें लेकिन इस पूरे मामले पर ना तो एनएचआई ध्यान दे रहा है नाही संबंधित अधिकारी ना ही सरकार यह टोल टैक्स सिर्फ गरीबों का खून चूसने के लिए बनाए गए हैं क्योंकि ना तो किसी अधिकारी ना ही किसी राज्य कर्मचारी ना किसी सेंट्रल के कर्मचारी और ना ही किसी नेता का टोल टैक्स पड़ता है इसलिए सब की चुप्पी बनी हुई है इस पूरे मामले पर आखिर सरकार का ध्यान क्यों नहीं जाता है क्यों हर बार गरीबों को ही बलि का बकरा बनाया जाता है वीआईपी वीवीआईपी तो निकल जाते हैं बिना टोल टैक्स दिए लेकिन फंसते हैं तो सिर्फ गरीब किसान व अन्य वाहन चालक व अन्य आम जनमानस देखा जाए तो इस वक्त राज्य मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुके हैं लेकिन टोल टैक्स की वसूली पूरी की जा रही है

शिवा मौर्य रिपोर्ट

Click