जय मां दुर्गे नाटक का हुआ मंचन के विजयादशमी समारोह संपन्न
लालगंज, रायबरेली। आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार में श्री कल्याण समिति के तत्वाधान में विजयदशमी समारोह धूमधाम पूर्वक संपन्न हुआ बाबा बाल्हेश्वर मंदिर से राम लक्ष्मण, रावण ,मेघनाथ सहित भव्य झांकियो की शोभा यात्रा गाजें बाजें व हांथी घोड़े सहित वाहनों की लम्बी कतार के साथ मेला मैदान पहुंची पंडित झिलमिल जी महराज ने पूजा अर्चना की और मनोहारी लीला का मंचन हुआ बाजार रामलीला मैदान में क्षेत्र के सबसे ऊंचे रावण को दहन किया गया।
आतिशबाजी के बीच हुए दहन में कई लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कीर्ति मनोहर शुक्ला ने कहा कि सच्चाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने बुराई पर विजय पताका लहारा कर यह बता दिया है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बुराई को परास्त होना पड़ता है। लोगों में उत्साह हमारी सांस्कृतिक विरासत ही है जो हजारों साल बाद भी श्रीराम के आदर्श को जीवंत किए हुए है।
भरत मिलाप और जय मां दुर्गे नाटक का हुआ मंचन
प्रसिद्ध कत्थक कलाकार अयोध्या प्रसाद मिश्र का कत्थक नृत्य आयोजित हुआ दूसरे दिन भरत मिलाप तथा रात में जय मां दुर्गे नाटक का मंचन हुआ गांव के नवयुवक कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें दर्शकों में खूब सराहा दशहरे में राम का अभिनय शिवा बाजपेई ,लक्ष्मण मिट्ठू शुक्ला, सीता सिद्धार्थ मिश्रा, हनुमान सत्यम, रावण दीपू शुक्ला, मेघनाथ उमंग द्विवेदी का अभिनय बहुत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन कर रहे कीर्ति मनोहर शुक्ला,अखिलेश पांडे ,बबुआ अवस्थी ,दीपक तिवारी पूनम, शुक्ला ,लवलेश पासवान, झब्बू बाजपेई तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी का सराहनीय योगदान रहा रहा आनंद अवस्थी को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता चयनित किया गया समिति ने सभी पत्रों व कार्यकर्ताओं को धनतेरस में पुरस्कृत करने की घोषणा की।
विजयादशमी पर लगा मेला, बच्चों ने जमकर उठाया आनंद
गांव की बाजार में विजयदशमी पर्व पर लगा विशाल मेला जिसमें अहंकारी रावण का पुतला धू धू कर जला जबरदस्त आतिशबाज़ी हुई और बच्चों ने जमकर खेल खिलौने व खाने पीने की सामग्री को खरीद कर जमकर उठाया आनंद चाट, बातसे, चाऊमीन ,बर्गर खिलौने गाड़ी मोटर, घोड़ा, हाथी बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ खरीददारी कर मेले का आनन्द लिया।
- संदीप कुमार फिजा