राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

31

रायबरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों सहित बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एकता दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता व खेल- कूद भी आयोजित किए गए।

महराजगंज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संघर्ष किया वह देश के लिए एक मिसाल है।

वहीं क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में भी सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए एकता दौड़ के साथ-साथ कबड्डी, खो-खो के एवं वाद विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सरदार पटेल जयंती के अवसर पर बच्चों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।

प्राथमिक विद्यालय ओथी के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए हम ईमानदारी से तन- मन- धन से योगदान करेंगे।

इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय महराजगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक इरशाद सिद्दीकी ने भी विद्यालय में बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनवाई और एकता दौड़ का आयोजन किया जिसमें कक्षा 5 की सानिया और अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज, प्राथमिक विद्यालय जिहवा , मोन, कैर, कुशमहुरा, मऊ समेत सभी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click