राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट), रायबरेली ने 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

20

रायबरेली: राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ़्ट), रायबरेली ने आज अपने 40वें स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। यह समारोह संस्थान के गौरवशाली इतिहास और भविष्य के लक्ष्यों को समर्पित था।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा द्वारा परिसर में वृक्षारोपण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजीव श्रीवास्तव (महाप्रबंधक एवं यूनिट प्रभारी, आईटीआई),अतिथि सम्माननीय श्री मयंक अग्रवाल (सहायक संरक्षक, वन विभाग) और विशेष अतिथि विंध्य विनय (निरीक्षक, साइबर पुलिस थाना, रायबरेली) ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और हरित परिसर को सुदृढ़ करना था।

इसके बाद, छात्रों और फैकल्टी के लिए साइबर सुरक्षा पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान विंध्य विनय, जो रायबरेली साइबर पुलिस थाने के एसएचओ हैं, ने प्रस्तुत किया। उन्होंने साइबर सुरक्षा के विभिन्न आयामों, साइबर अपराधों से बचने के उपायों और डेटा सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। यह सत्र डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए छात्रों और संकाय के लिए अत्यधिक उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाला रहा।

कार्यक्रम के अगले चरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद, निफ़्ट के वरिष्ठ प्रोफेसरों ने अपने अनुभव और संस्थान के साथ अपनी यात्रा को साझा किया। उन्होंने संस्थान के विकास और इसके भविष्य के प्रति अपनी आशाओं और अपेक्षाओं पर भी चर्चा की। छात्रों ने इन प्रेरणादायक कहानियों से शिक्षा और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

समारोह का समापन एक अद्भुत कैंडल लाइट संगीत कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया। इस शांत और मनमोहक प्रदर्शन ने दिनभर की गतिविधियों के बाद सभी को सुखद अनुभूति प्रदान की।

निफ़्ट रायबरेली का यह आयोजन न केवल संस्थान की चार दशकों की यात्रा का उत्सव था, बल्कि छात्रों और संकाय को नवाचार, रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित करने का भी एक मंच बना।

रिपोर्ट- अनुज मौर्य

Click