राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

14

रायबरेली-कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के फैसले को लेकर रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथी पार्क चौराहे पर प्रदर्शन किया. आई एम कहां पर है कांग्रेसी कार्यकर्ता आशीष द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी हमेशा देश के साथ खड़े रहते हैं लेकिन वर्तमान सरकार न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रही है और जिस तरह से षड्यंत्र करके राहुल गांधी की आज सदस्यता को हटा दिया गया है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं, आज हम लोग संविधान की रक्षा के लिए आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं। आशीष द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी किसानों के लिए ,गरीबों के लिए और शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे थे लेकिन यह बात भाजपा सरकार को नागवारा लग रही थी, साथ ही अडानी के मुद्दों को लेकर राहुल गांधी मुद्दा उठा रहे थे लेकिन सरकार उन्हें इस मुद्दे संसद पर बोलने नहीं दे रही थी।

वहीं राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री और बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संपूर्ण OBC समाज का अपमान करने वाले पूर्व सांसद राहुल गांधी को अपने कर्म अनुसार दण्ड मिला है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘‘गाली देने में और आलोचना करने में अंतर होता है. राहुल गांधी गाली दे रहे थे. वह कोई लोकतांत्रिक बहस नहीं कर रहे थे,उन्हें इस कृत्य की सजा मिली है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click