रिटायर्ड शिक्षक के खाते से 50 हज़ार निकले, शिक्षक के उड़े होश

29

रिपोर्ट – Shamsi Rizvi

परशदेपुर (रायबरेली)। परशदेपुर के एक रिटायर्ड शिक्षक के खाते से 50 हज़ार रुपए साइबर क्राइम करते हुए टप्पेबाज़ों ने पार कर दिया।

नगर पंचायत परशदेपुर निवासी मोहम्मद सईद जो एक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे इनके इनके खाते से 9 और 10 जून की रात में 50000 रु निकल गए सुबह उठने पर मोबाइल पर मैसेज देखा तो शिक्षक के होश उड़ गए।इन्होंने बैंक में और चौकी पर कार्यवाही के लिए तहरीर दी है।मो सईद ने बताया कि मेरा एटीएम मेरे पास था। इसके पहले मैंने अपने लड़के को 6 जून 2021 को बीओबी एटीएम से पैसे निकालने भेजा था । मेरे लड़के ने बताया कि भीड़ में एक लड़के ने मुझसे एटीएम कार्ड लिया था और फिर वापस कर दिया।बैंक के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि इनके लड़के के पास 4 संदिग्ध लड़को मे से एक ने इनका एटीएम ले कर वापस कर दिया था।चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है इसी बीच चौकी प्रभारी का ट्रांसफर हो गया अब देखना है की नए चौकी इंचार्ज क्या इस टप्पेबाजी की घटना का खुलासा कर पाते है की नही।

Click