रेलकोच एल-टू अस्पताल से रेफर मरीजों को एम्स के L3 अस्पताल में मिलेगी सुविधा भर्ती होंगे मरीज 50 बेड तैयार

30

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

रायबरेली। रेलकोच फैक्टरी के एल-टू अस्पताल से रेफर किए गए कोरोना मरीजों को अब एम्स में इलाज की सौगात मिलेगी। सोमवार से एम्स में 50 बेड का अस्पताल शुरू हो जाएगा। ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए 10 से 15 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। आईसीयू के भी 10 बेड तैयार कर दिए गए हैं, लेकिन चार-पांच दिन बाद इसका लाभ लोगों को मिलने लगेगा।
एम्स की पुरानी ओपीडी में सबसे पहले मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। स्क्रीनिंग के बाद मरीज को हॉस्पिटल के पीछे के रास्ते से बेड तक ले जाया जाएगा। एम्स के मेन रोड से मरीजों को ले जाने की व्यवस्था नहीं होगी।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग कोरोना संक्रमित न होने पाएं।
एम्स के रजिस्ट्रार व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया सोमवार की सुबह 10.30 बजे से एल-3 अस्पताल काम करना शुरू कर देगा। ऑक्सीजन की उपलब्धता के हिसाब से ही आगे अस्पताल को 100 बेड तक बढ़ाया जाएगा। एम्स में सीधे गंभीर मरीजों को नहीं लिया जाएगा। एल-टू अस्पताल से रिपोर्ट होने के बाद ही यहां मरीज भर्ती किए जाएंगे।

Click