लालगंज (रायबरेली) , शहर के रायबरेली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग में सड़क के बीचो-बीच बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों के कारण रेल पटरिया पर वाहन रपटने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रेल पटरिया के बीच बने गड्ढे इतने गहरे हैं कि वाहनों को गड्ढों से दूर हटकर बगल से निकालना पड़ता है। गड्ढों के रेल पटरी से सटे होने के कारण अचानक वाहन चिकनी पटरियों पर रपट जाते हैं। जिससे हादसे का भय बना रहता है। इसी सड़क से होकर मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं। स्थानीय लोग मरीज और गर्भवतियों को खतरों के बीच अस्पताल पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। व्यापारी नेताओं ने कई बार सड़क के सुधारीकरण की मांग की लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
रेल पटरियों के बीच सड़क पर बने गड्ढे दे रहे हादसों को दावत
Click