लद्दाख सीमा पर चीन के 17 हज़ार सैनिक, भारत के भी टी 90 टैंक तैनात

17

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

लद्दाख में भारत और चीन के बीच विवाद अब भी पूरी तरह सुलझा नहीं है. बीते रविवार को दोनों पक्षों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत भी हुई लेकिन सीमा पर विवाद पूरी तरह थमा नहीं है.

दैनिक हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, लद्दाख सीमा पर चीन ने जहां 17 हज़ार सैनिक तैनात कर रखे हैं वहीं अब भारत ने भी मोर्चे पर टी-90 टैंक खड़े कर दिए हैं. इसके अलावा सैनिक बल की भी तैनाती की गई है.

अख़बार के अनुसार चीन ने दौलत बेग ओल्डी और देपसांग में 17 हज़ार सैनिक तैनात किये हैं.

अख़बार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत की ओर से काराकोरम दर्रे के पास पेट्रोलिंग प्वाइंट-1 से देपसांग मैदान तक तैनाती की गई है. जहां अप्रैल-मई में चीन के सैनिक थे. सूत्रों का कहना है कि चीन की तैनाती से पीपी10 से पीपी13 तक गश्त नहीं हो पा रही है.

Click