लपसी और पूड़ी के प्रसाद प्रसार से खुश होते हैं पलटू बीर

20

अयोध्या। क्षेत्र के धार्मिक पौराणिक स्थल पलटू गिरी बाबा देव स्थल पर दीपावली के बाद लगने वाला विराट मेला मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देव अस्थल पर दूर-दूर से आए हुए बाबा के भक्तों ने लपसी पूड़ी का प्रसाद चढ़ा कर अपनी मनौती पूर्ण की।

धार्मिक सांस्कृतिक अनुष्ठानों के साथ मेले में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। थाना क्षेत्र हैदरगंज के ग्राम पंचायत रामपुर अलौली में स्थित बीकापुर जाना बाजार मार्ग के किनारे विसुही नदी तट पर स्थित पलटू गिरी बाबा देव स्थल अपनी पौराणिक मान्यता को लिए आज भी ख्याति अरजीत करता चला आ रहा है।

मेला व्यवस्था ग्राम पंचायत के रामपुर अहिरौली के ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने बताया कि इस विशाल कार्यक्रम में मेले के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दुकानदार आए हुए थे। और भक्तों ने पूड़ी लपसी का चढ़ावा चढ़ा कर देव स्थल पर अपनी मनौतियों को पूरा किया। सोमवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ और मंगलवार को होम यज्ञ विधि विधान पूर्वक पूजा-पाठ के साथ समाप्त हुआ। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम नौटंकी भी आयोजित की गई है ।और बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन देव स्थल पर होगा।

मेले की व्यवस्था आशीष गिरी ,कर्म राज गिरी ,रामचरित्र गिरी, शारदा प्रसाद ,इंद्रजीत गिरी, बाबा शिव बालक आदि की देखरेख में आयोजित किया गया जो प्रतिवर्ष इसी तरह आयोजित होता रहा है। मेले में विशेष सहयोग कुलदीप गिरी ,सुनील पाल, विनय तिवारी आदि का रहा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए हैदरगंज की पुलिस मुस्तैदी से जुटी रही ।भीड़भाड़ को तितर-बितर करने में कड़ी मशक्कत करना पड़ा।

शांति सुरक्षा व्यवस्था के रूप में हैदर गंज थाने के दरोगा अजय कुमार तिवारी, कांस्टेबल पवन कुमार, दीपक कुमार मय पुलिस बल मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click