वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने लोगो का मन मोहा

4

कबरई महोबा – कबरई कस्बे के साहू इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया कार्यक्रम की शुरुआत में शिवतांडव की शानदार प्रस्तुति ग्रुप द्वारा दी गई तो वहीं एलकेजी,यूकेजी के बच्चों द्वारा बम बम भोले गाने पर बहुत ही खूबसूरत डांस किया गया जिस पर लोगों ने खूब तालियां बजाई वहीं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तो वहीं छात्राओं को स्वयं के बचाव के उपाय भी बताए गए कार्यक्रम के बीच में स्कूल में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया स्पोर्ट्स में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया साहू इंटरनेशनल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया की वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के टीचरों की देखरेख में किया गया है लेकिन पूरा कार्यक्रम बच्चों ने ही सेट किया था साउंड सिस्टम हो चाहे गानों में डांस हो सभी बच्चे ही संभाल रहे थे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को एंकरिंग करने का भी अवसर दिया जाता है ताकि अगर यह बच्चे कहीं बाहर पढ़ने जाए तो किसी भी प्रकार की झिझक बच्चों ने न रहे वही मुख्य अतिथि गिरधारी लाल कोली ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजय साहू डायरेक्टर कीर्तिरानी साहू,संजीव चौरसिया,संजय नामदेव,मयंक गुधौंनिया सहित स्कूल का समस्त स्टाप व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click