विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

7

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे नेहरू इण्टर कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों एवं छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त विभिन्न विधिक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं द्वारा छात्रों को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये उन्हें बाल दिवस के विषय पर जानकारी दी गयी। उन्होने बताया कि हमें जीवन में सफल होने के लिये सत्य, निष्ठा एवं ईमानदारी तथा अपने आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिये। इस दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन पर 9 दिसम्बर 2023 को जनपद न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे बताया गया। आयोजित लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपना मामला निर्णीत करवा सकते है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार एवं अध्यापक लोकेन्द्र खरे सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक पमनेश पाठक ने किया। गोष्ठी के समापन पर उपस्थित अध्यापको एवं छात्रों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुये उन्हे प्रदत्त जानकारियों पर हर्ष व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click