बरहा के हनुमान जी से भव्य कलश यात्रा कामदगिरि प्रदक्षिणा करेगी, हजारों भक्त होंगे शामिल
चित्रकूट। विश्व की पवित्रतम भूमि श्रीचित्रकूटधाम के श्रीजी होटल में रविवार से प्रारंभ हो रही श्रीमद् भागवत अष्टोत्तर शत आयोजन के पूर्व भागवत रत्न आचार्य नवलेश दीक्षित जी महाराज ने पत्रकारों को आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि विश्व के कल्याण का एक मात्र माध्यम श्रीमद्भागवत है। उन्होंने कहा कि विश्व की हर समस्या का समाधान श्रीमद् भागवत में हैं। यह व्यक्ति को जीवन जीने का सही तरीका बताती है।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् अष्टोत्तर शत का आयोजन उनके द्वारा श्रीचित्रकूट की धरती पर तीसरी बार किया जा रहा है। एक बार इसी होटल में व एक बार श्रीरामायण मेला भवनम् में किया जा चुका है। इस बार भी भव्यतम तरीके से किया जाएगा।
आयोजन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि रविवार की सुबह 8 बजे से श्रीकामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर स्थित बरहा वाले हनुमान जी से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए देश भर से श्रद्वालु चित्रकूट आ चुके हैं। यह शोभायात्रा भगवान कामदगिरि का परिक्रमा करके जगनिवास पहुंचेगी। यहां पर श्रीरामार्चा जी का पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही रविवार को ही दोपहर के समय श्रीमद भागवत जी को श्रीजी होटल लाया जाएगा और मुख्य भागवत पीठ के साथ ही समस्त 108 वेदियों का पूजन होगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर से भक्त आ रहे हैं। 108 वेदियों पर श्रीमद्भागवत का मूल पाठ होगा, व सोमवार से प्रतिदिन उनके श्रीमुख से शाम तीन बजे से श्रीमद्भागवत की तात्विक मीमांशा की जाएगी। पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि इस बार की कथा में वे सभी लोगों से चित्रकूट धाम के नैसर्गिक सौंदर्य को बचाने के साथ ही पावन मंदाकिनी की शुचिता से संबंधित मुद्दों को भी सामने रखेंगे। महराज श्री ने कहा कि विश्व शांति की कामना के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। सभी लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम कानपुर के ज्योर्तिविद व कर्मकांडाचार्य आचार्य गौरव शुक्ल जी, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्ववि़द्यालय में संगीत विभागाध्यक्ष राजा पांडेयजी, कर्मकांडाचार्य विनोद शुक्ल, वृन्दावन से मूल पाठ करने के लिए चंद्रिका प्रसाद जी का योगदान रहेगा। इस दौरान आयोजन समिति के राजीव अग्रवाल, अजय अग्रवाल,स्वप्निल अग्रवाल, इंटरनेेशनल पायनियर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे, वरिष्ठ पत्रकार संदीप रिछारिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- पुष्पराज कश्यप