महोबा , विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की मौके पर पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया है। प्रेस की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की स्थापना की गई थी। जनपद मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार भगवानदीन यादव की अध्यक्षता में किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष 3 मई को विश्व स्तर पर विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है
यह दिन उन पत्रकारों को श्रद्धांजलि भी देता है जिन्होंने पत्रकारिता करते हुए अपनी जान गंवाई है।। वह कई बार दुनिया के अलग-अलग कोने से खबरें जनता के सामने लाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं या फिर कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। साहित्यकार संतोष पटैरिया ने कहा कि कलमकार देश समाज का चौथा स्तंभ होते हैं। जो कि अपनी जान जोखिम में डालकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को उजागर करते हैं। कार्यक्रम में पत्रकारों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है और उनका हौसला बढ़ाया गया है। कार्यक्रम में साहित्यकार संतोष पटेरिया , राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित संगीताचार्य पं जग प्रसाद तिवारी ,अरुण सिंह माली, और पत्रकार अखिलेश चंसौरिया, धीरेंद्र सिंह, उपेंद्र द्विवेदी, मूरत सिंह, मनोज ओझा, बिहारी लाल गाडगे, हेमंत अनुरागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की मौके पर आयोजित हुआ पत्रकार सम्मान
Click